Dangerous corona virus continues to wreak havoc in China, so far 106 people have died in China. According to media reports, 1300 new cases have been reported in China. At the same time, a suspected case of corona virus infection has also been reported in West Bengal, where a 32-year-old Thailand-based woman died on Monday in a private hospital in Kolkata.According to hospital sources, the woman was admitted on January 21, after which she was shifted to the ICU.
चीन में खतरनाक कोरोना वायरस का कहर जारी है, चीन में अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में 1300 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का संदिग्ध मामला सामने आया है, जहां 32 साल की थाईलैंड की रहने वाली एक महिला की सोमवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, महिला को 21 जनवरी को भर्ती कराया गया था, इसके बाद उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।
#CoronaVirus #Kolkata #Thailand